संविधान (Constitution) के सम्पुर्ण नोट्स
Constitution शब्द लैटिन भाषा का है जिसका अर्थ है -महत्वपूर्ण विधि
यदि आप कंप्यूटर की आसान व सरल भाषा में तैयारी करना चाहते है तो एक बार हमारे यूट्यूब चैनल पर जरूर जाये और उसे सब्सक्राइब करे
Please visit our YouTube channel Smart Classes Rajsamand Please Click Here
If not working please click below:-
संवैधानिक विकासः-
भारतीय संविधान के विकास कि प्रक्रिया का प्रारंभिक चरण 21 जून 1773 को लागू किये गये रेग्यूलेटिंग एक्ट माना जाता है।
प्रावधान:-
- बंगाल के गवर्नर को श्गवर्नर जनरलश्का नाम दिया गया ।
- लार्ड वारेन हेस्टिंग्स बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल बने।
- 1774 में फोर्ट विलियम (कलकता) में ऐपेक्स न्यायालय के रूप में उच्चतम न्यायालय की स्थापना की गई -प्रथम न्यायाधिश एलिजाह एम्पीथे ।
- 1784 का इंडिया पिटस एक्ट -बोर्ड आॅफ कन्टोल की स्थापना
If not working please click below:-
प्रावधान:-
- ब्ंागाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बना दिया
- भारत के प्रथम गवर्नर जनरल लार्ड विलियम बैटिक थे।
- कंपनी के व्यापारिक अधिकार समाप्त कर दिये गये।
- विधि सदस्य को गवर्नर जनरल परिषद में शामिल किया गया
- लार्ड मैकाले प्रथम विधि सदस्य ।
- मैकाले को आधुुनिक शिक्षा का जनक माना जाता है।
3. 1853 का चार्टर अधिनियम:-
प्रावधान:-
- सम्पूर्ण भारत के लिए एक विधानमण्डल की स्थापना
- विधायिका एवं प्रशासनिक कार्याे को अलग किया गया
- सिविल सेवा में भारतीय नागरिकों के लिए भी खोल दी
- सिविल सेवको की भर्ती व चयन हेतु खुली प्रतियोगिता परीक्षा व्यवस्था का शुभारम्भ किया गया
4. भारत सरकार अधिनियम 1858:-
प्रावधान:-
- कंपनी का शासन समाप्त कर भारत का शासन ब्रिटिश ताज के अधीन कर दिया गया
- गवर्नर जनरल की जगह वायसराय पद का स्जन किया गया
- प्रथम वायसराय लार्ड कैनिंग बने
- ब्रिटिस ताज शक्तियों का प्रयोग भारत सचिव करते थे
- प्रथम भारत सचिव चाल्र्स वुड थे
Please visit our YouTube channel Smart Classes Rajsamand Please Click Here
5. भारतीय परिषद अधिनियम 1861:-
प्रावधान:-- केन्द्र व प्रंातो में विधान परिषदो की स्थापना की गई
- विभागीय प्र्रणाली(पोर्ट फोलियों व्यवस्था) को मान्यता मिली -इस प्रकार भारत में मंत्रीमण्ड़लीय व्यवस्था की नींव रखी गई
- कलकता ,बम्बई तथा मद्रास में उच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया
6. 1909 भारतीय परिषद अधिनियम (माले -मिण्टो सुधार)-
प्रावधान:-
- मुसलमानो के लिए पृथक तथा साम्प्रदायिक निर्वाचन प्रणाली की शुरूआत
- केन्द्रीय एवं प्रान्तीय विधान परिषद के आकार में वृद्वि हुई ।
- प्रथम बार किसी गवर्नर परिषद में भारतीयो की नियुक्ति का प्रावधान किया गया -प्रथम भारतीय सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा विधि सदस्य बना ।
7. भारत शासन अधिनियम 1919 -(माण्टेग्यू -चैम्सफोर्ड सुधार )-
प्रावधान:-
- प्रान्तो में द्वैधशासन प्रारंभ किया गया जिसके अनुसार समस्त प्रांतीय विषय को दो भागो मेे बांटा गया
- केन्द्रीय विधान मण्ड़ल में पहली बार दो सदन
- 1. विधान सभा
- 2.राज्य परिषद बनायें गये
- प्रत्यक्ष निर्वाचन की व्यवस्था की गई ।
- मुसलमानो के साथ सिक्ख ,ईसाई,आंग्ल -भारतीय के लिए भी पृथक निर्वाचन की व्यवस्था की गई ।
- लंदन में भारत के उच्चायुक्त (High Commission of India) की नियुक्ति की गई।
- लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान किया गया। प्रान्तो कि वैधशाला प्रणाली 1अपै्रल 1921 को आरंभ हुई।
- इस अधिनियम को कांग्रेस ने निराशाजनक तथा असंतोषप्रद की संज्ञा दी।
- तिलक ने इस अधिनियम को एक बिना सूरज वाला सवेरा बताया
8. भारत सरकार अधिनियम 1935:-
1अपे्रल 1935 को पारित हुआ -यह अधिनियम भारत में पूर्ण उतरदायी सरकार के गठन में मील का पत्थर साबित हुआ- इसमें 321 अनुच्छेद व 10अनुसुचिथी।
प्रावधान:-
- भारत में सर्वप्रथम संघीय शासन प्रणाली का प्रावधान किया गया जिसके तहत एक अखिल भारतीय संघ की स्थापना की गई जिसमें दो इकाई थी-
- 1. ब्रिटिश प्रंात 2. देशी रियासते
- शासकीय कार्यो को तीन भागों मे बांटा दिया -
- 1. संघसूची 2. राज्य सूची 3. समवर्ती सूची
- प्रान्तो में द्वैधशासन व्यवस्था का अंत कर दिया गया किंतु केन्द्र मे यह व्यवस्था थी-
- बर्मा को भारत से अलग किया गया एवं उड़ीसा नया प्रंात बना -
- R.B.I. तथा रेलवे प्राधिकरण की स्थापना की गई -
- महाधिवक्ता एवं नियत्रंण एवं महालेखा परीक्षक की स्थापना की गई-
- 1937 में संघीय न्यायालय की स्थापना दिल्ली में की गई -
- साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व व्यवस्था का विस्तार हुआ-
- प. जवाहर लाल नेहरू ने इसे दासता का घोषणा पत्र तथा इंजन रहित मशीन कहाॅ है।
प्रावधान:-
- 24 मार्च 1946 को भारत आया
- इसके अध्यक्ष लार्ड पैथिक लारेंस थे ।
- इग्लैण्ड़ के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री (ऐटली लेबर प्रार्टी ) ने संवैधानिक सुधार एवं भारत को अतिशीघ्र स्वतंत्र करने की योजना हेतु भेजा -
- केबीनेट मिशन के तहत जुुुुलाई 1946 में संविधान सभा हेतु चुनाव हुए -जिसमे 389 सदस्यो के चुनाव होने वाले थे
- 292 ब्रिटिश प्रांत
- 4 चीफ कमिश्नर (दिल्ली,अजमेर,कुर्ग बलूचिस्तान)
- 93 देशी रियासतो से
- नोट:-देशी रियासतो ने भाग नही लिये थे। देशी रियासतो के अलावा 296 सदस्यो मेंसे 208 सदस्य क्रांग्रेस 73सदस्य मुस्लिम लीग चुने गये थे।
10. अंतरिम सरकार का गठन:
प्रावधान:-
- प. नेहरू के नेतृत्व में 2 सितम्बर 1946 को अंतरिम सरकार का गठन हुआ
- एटली नेे 20 फरवरी 1947 को घोषणा की कि 1948से पहले भारतीय संता भारतीयो के हाथ में सौप दी जायेगी
इस योजना के तहत भारत -पाक विभाजन किया गया -यह अधिनियम 18 जुलाई 1947 को पारित हुआ -15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ तथा एक नये राष्ट्र पाकिस्तान का उदय हुआ -
- भारत के अंतिम गवर्नर जनरल लार्ड माउण्ट बेटन थे
- स्वतंत्र भारत के प्रथम एवं अंतिम गवर्नर जनरल सी. राज गोपालाचार्य थे